UPSC Mains Result 2019 जारी हुए civil services mains exam
UPSC Mains Result upsc की वेबसाइट upsc.nic.in पर जारी कर दिया गया है. upsc ने 20 सितंबर 2019 से 29 सितंबर 2019 तक mains exam आयोजित की थी.
भर्ती परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाता है----
- प्रारंभिक(Prelims exam)
- मुख्य(Mains exam)
- साक्षात्कार(Interview)
के रूप में विभिन्न अखिल भारतीय सेवाओं और IAS, IPS, IFS, सहित केंद्रीय सिविल सेवाओं में प्रशासनिक पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करना होता है।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज मेन परीक्षा का रिजल्ट (UPSC Main Result) जारी कर दिया है/ उम्मीदवारों का रिजल्ट upsc की वेबसाइट upsc.nic.in पर जारी किया गया है. उम्मीदवार इस वेबसाइट से ही रिजल्ट (UPSC Civil Services Main Result) देख सकते हैं. upsc ने 20 सितंबर 2019 से 29 सितंबर 2019 तक मेन परीक्षा (UPSC Civil Services Main Exam 2019) आयोजित की थी. जो उम्मीदवार मेन परीक्षा में पास हुए हैं उन्हें अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
पास हुए उम्मीदवारों को भरना होगा ये फॉर्म
UPSC सिविल सेवा की मेन परीक्षा में जो उम्मीदवार पास हुए हैं उन्हें अब DAF-II फॉर्म भरना होगा. ये प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर डीएएफ फॉर्म submit कर सकते हैं. उम्मीदवारों के पास 17 जनवरी से 27 जनवरी 2020 शाम 6:00 P.M तक का समय है.
27 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे इंटरव्यू लैटर
फोन नंबर = 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543 या
फैक्स नंबर = 011-23387310, 011-23384472 या email id csm-upsc@nic.in पर संपर्क कर सकते हैं.
UPSC Civil services mains exam results 2019
Reviewed by UPSCNEWS.TODAY
on
January 15, 2020
Rating: