UPSC Prelims exam में विफल होने पर मेट्रो ट्रेन (ब्लू लाइन) के आगे कूद गया छात्र
UPSC NEWS TODAY DAILY UPDATES |
- UPSC की ओर से आयोजित होने वाली सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में विफल होने पर एक छात्र ने मेट्रो ट्रेन (ब्लू लाइन) के आगे कूदकर सुसाइड करने की कोशिश की। जबकि, ट्रेन चालक की सूझबूझ से अभ्यर्थी की जान बच गयी। यह घटना सोमवार 20 जनवरी को घटित हुई। इस घटना के बाद युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मेट्रो ट्रेन (ब्लू लाइन) पर हुयी घटना
- सिविल सेवा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी ने मेट्रो के ब्लू लाइन पर सुसाइड करने की कोशिश की थी। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला करोल बाग मेट्रो स्टेशन का है।
UPSC NEWS TODAY DAILY UPDATES |
युवक ने कर रखा है B.Tech
- पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेट्रो ट्रेन के आगे कूदने वाला व्यक्ति B.TECH किया हुआ है और कोचिंग के जरिए civil services exam की तैयारी कर रहा था।
UPSC Civil Services Prelims Exam में विफल होने पर व्यक्ति ने दिल्ली के करोल बाग के मेट्रो स्टेशन (ब्लू लाइन) के ट्रैक पर कूदकर जान देने की कोशिश की थी। Metro train Driver की समझ से उस व्यक्ति की जान बचायी गयी।
FOLLOWED BY: UPSCNEWS.TODAY
&
UPSC Prelims exam में विफल पर मेट्रो ट्रेन के आगे कूद गया छात्र
Reviewed by UPSCNEWS.TODAY
on
January 21, 2020
Rating:
No comments: